- Home
- /
- Business News
- /
- Atishi marlena news:...
Atishi marlena news: दिल्ली चुनाव की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर घर छीनने का लगाया आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव के ऐलान के बाद सियासी पारा काफी हाई नजर आ रहा है और इस बीच पार्टियां एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने से पीछे नहीं हट रही हैं। सीएम आतिशी ने इस दौरान बड़ा दावा किया है कि जो सीएम आवास उन्हें मिला था, उसका अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसिल कर दिया है।
साथ ही साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा-आज दिल्ली चुनाव की घोषणा हुई है...भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया है...भाजपा सोचती है कि वे हमारे घर छीनकर, हमें गाली देकर और मेरे परिवार के बारे में बुरा बोलकर हमें काम करने से रोक देंगे। वे हमारे घर छीन सकते हैं, हमारे काम रोक सकते हैं लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने के हमारे जज्बे को नहीं रोक सकते...अगर जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली के लोगों के घर आकर रहूंगी और दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहूंगी...तीन महीने पहले भी मेरा सामान सड़क पर फेंका गया था...भाजपा याद रखे, आज जब उन्होंने मुझे फिर से मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला है, तो मैं शपथ लेती हूं कि मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये, हर पुजारी और ग्रंथी को 18,000 रुपये मानदेय मिले और हर बुजुर्ग को संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज मिले..