Begin typing your search above and press return to search.
State

कोहरे के कारण 12 पैसेंजर ट्रेनों को 10 जनवरी तक किया गया स्थगित

Nandani Shukla
6 Jan 2025 4:27 PM IST
कोहरे के कारण 12 पैसेंजर ट्रेनों को 10 जनवरी तक किया गया स्थगित
x

- ट्रेन लेट होने के कारण मौजूद यात्री भूखे-प्यासे रहे और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा

मोहसिन खान

गाजियाबाद। कोहरे के कारण पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार पटरी से उतर गई है। ट्रेनें लगातार विलंबित हो रही हैं। रविवार को भी दिल्ली-गोरखपुर रूट पर दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनें लेट हुईं। 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन भी नौ घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। 12554 वैशाली सुपरफास्ट भी साढ़े तीन घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंची। ट्रेनों में यात्री भूखे-प्यासे परेशान रहे।

स्टेशनों पर ठंड में ठिठुरते रहे यात्री

बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और मरीज यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेनों की लेटलतीफी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 6 से 10 जनवरी तक 12 पैसेंजर ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया है। एक दिसंबर से ही पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली करीब 32 ट्रेनें निरस्त की गई हैं। हमसफर सहित दर्जनों ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं।

बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें लेट

जानकारों का कहना है कि गोरखपुर के रास्ते दिल्ली से बिहार को जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें लेट हो रही हैं। कोहरे में ट्रेनों का विलंब और बढ़ेगा। एक तो ट्रेनों का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा, ऊपर से लेटलतीफी कोढ़ में खाज का काम कर रही है। यह तब है जब पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाई जा रही है।

कोहरे में ट्रेनों की गति 60 किमी प्रति घंटे से बढ़कर अधिकतम 75 किमी प्रति घंटे हो गई है। इसके बाद भी गोरखधाम एक्सप्रेस सुबह 09:55 बजे की जगह शाम 07:15 बजे के आसपास गोरखपुर पहुंची। यह ट्रेन बठिंडा से ही करीब सात घंटे की देरी से रवाना हुई। वैशाली एक्सप्रेस सुबह 09:20 बजे की जगह दोपहर 01:00 बजे के आसपास गोरखपुर पहुंची। बिहार संपर्क क्रांति साढ़े तीन घंटे और सप्तक्रांति एक्सप्रेस दो घंटे देरी से गोरखपुर पहुंची।

हालांकि, गोरखपुर से बनकर व रूट से होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनें लगभग समय पर चल रही हैं। दिल्ली से वापस आने वाली गाड़ियां ही विलंबित हो रही हैं।

छह से 10 जनवरी तक निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें:

  • 55074 बढ़नी-गोरखपुर पैसेंजर
  • 55073 गोरखपुर-बढ़नी पैसेंजर
  • 55056 गोरखपुर-छपरा पैसेंजर
  • 55055 छपरा-गोरखपुर पैसेंजर
  • 55036 गोरखपुर कैंट-सीवान पैसेंजर
  • 55035 सीवान-गोरखपुर कैंट पैसेंजर
  • 55098 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर
  • 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंजर
  • 55048 गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज पैसेंजर
  • 55047 नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट पैसेंज
Next Story