Begin typing your search above and press return to search.
Business News

Fire breaks out in clothes shop wife dies husband's condition critical

Nandani Shukla
7 Jan 2025 5:56 PM IST
Fire breaks out in clothes shop wife dies husbands condition critical
x

नोएडा। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के छिजारसी में कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान के अंदर सो रहे पति-पत्नी दोनों बुरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुकान छिजारसी गांव के अंदर स्थित है। आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी।

मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के अंदर फंसे दंपति को बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। महिला की मौत हो गई, वहीं पति का इलाज चल रहा है।

दुकान में सो रहे थे पति-पत्नी

सीएफओ ने बताया कि छिजारसी में रोहित शर्मा की "केएस क्लॉथ हाउस एंड रेडिमेट गारमेंट शॉप" नाम से कपड़े की दुकान है। सोमवार रात को दुकान के अंदर ही पति रोहित और पत्नी विनिता (36) दोनों सो रहे थे। परिजनों ने बताया कि दोनों अक्सर वहीं सोते थे।

मंगलवार तड़के करीब 3 बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे तेजी से आग फैल गई। धुंआ भरने के कारण दोनों अचेत अवस्था में आ गए। आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

धुएं के कारण हुई मौत

दंपति को अस्पताल भेजा गया, लेकिन अधिक धुंआ इनहेल करने के कारण पत्नी की दम घुट गई और उसका शरीर काफी हद तक जल गया। वहीं पति की स्थिति भी नाजुक है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को ही आग लगने की वजह बताया गया है।

Next Story