Begin typing your search above and press return to search.
State

योगी सरकार मंत्रियों के माध्यम से देशभर को देगी प्रयागराज महाकुंभ का न्योता

Nandani Shukla
4 Dec 2024 4:58 PM IST
योगी सरकार मंत्रियों के माध्यम से देशभर को देगी प्रयागराज महाकुंभ का न्योता
x

प्रयागराज। 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे महाकुंभ को भव्य बनाने की तैयार चल रही है। ऐसे में योगी सरकार ने महाकुंभ को सफल बनाने के लिए देश-विदेश को जोड़ने की एक विस्तृत योजना बनाई है। इस आयोजन को लेकर राज्य सरकार ने एक विशेष रणनीति तैयार की है। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के माध्यम से प्रदेशवासियों को महाकुंभ में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इसके अलावा, सभी मंत्री 5 दिसंबर से विभिन्न राज्यों के दौरे पर निकलेंगे। जहां वे स्थानीय सरकारों और जनता को महाकुंभ के महत्व के बारे में जानकारी देंगे और उन्हें इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण देंगे। यह दौरा 30 नवंबर तक विभिन्न राज्यों में जारी रहेगा और इस दौरान राज्य सरकार के मंत्री एवं प्रतिनिधि महाकुंभ के आयोजन को लेकर जनता में उत्साह और जागरूकता फैलाएंगे। इस महाकुंभ को लेकर राज्य सरकार का उद्देश्य न केवल धार्मिक आयोजन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है, बल्कि देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को इस अवसर पर एकत्रित करना भी है।

बता दें कि महाकुंभ को लेकर करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने की उम्मीद की जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इसके लिए बाकायदा वैज्ञानिक ढंग से ट्रैफिक मैनेजमेंट का अध्ययन किया जा रहा है।

साथ ही साथ प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को योगी सरकार पीने के लिए स्वच्छ आरओ का जल उपलब्ध कराएगी। इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। जिसके जरिए महाकुंभ मे आने वाले श्रद्धालु आसानी शुद्ध जल ले सकेंगे।

Next Story