Begin typing your search above and press return to search.
State

खड़गे पर भड़के योगी! कहा- मुझ पर गुस्सा मत करिए, गुस्सा करना है तो हैदराबाद निजाम पर करिए, जानें योगी ने ऐसा क्यों कहा...

Tripada Dwivedi
12 Nov 2024 5:17 PM IST
खड़गे पर भड़के योगी! कहा- मुझ पर गुस्सा मत करिए, गुस्सा करना है तो हैदराबाद निजाम पर करिए, जानें योगी ने ऐसा क्यों कहा...
x

मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने वाला है। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चुनाव तो बहुत होते हैं लेकिन कुछ चुनाव महत्वपूर्ण हो जाते हैं। कुछ चुनाव ऐसे होते हैं जो देश का भाग्य बनाते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो देश का भाग्य बिगाड़ देते हैं। ऐसा ही चुनाव 1946 में भी हुआ था जिसने भारत का भाग्य बदल दिया था। मगर भारत का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन हुआ, फिर सत्ता के लालच में कांग्रेस मुस्लिम गिरोह के चंगुल में फंस गई जिसने देशवासियों को धोखा दिया और उसके बाद जो कुछ हुआ वो सबके सामने है। देश टुकड़ों में बंट गया, जो शुरू से भारत एक था, उसके टुकड़े हो गए।

उन्होंने आगे कहा कि आजकल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुझ पर बेवजह गुस्सा कर रहे हैं, मुझपर बौखलाए हुए हैं। अध्यक्ष खड़गे मुझ पर गुस्सा मत करिए, मैं आपकी उम्र का सम्मान करता हूं। गुस्सा करना है तो हैदराबाद निजाम पर करिए। हैदराबाद निजाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया, हिंदुओं को बेरहमी से मारा, आपकी सम्मानित मां, बहन, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया। देश के सामने यह सच्चाई पेश कीजिए कि जब भी इनका बंटवारा होगा, इसी बर्बरता से इनका बंटवारा होगा।

Next Story