- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बहराइच में भेड़िये का...
बहराइच में भेड़िये का आतंक जारी! सोई हुई मां की गोद से तीन साल की बच्ची को उठा ले गया भेड़िया
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक जारी है। वन विभाग, पुलिस और प्रशासन आदमखोर भेड़िए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है लेकिन अभी भी दो भेड़ियों को पकड़ना बाकी है और इनका आतंकी जारी है। कल देर रात भेड़िये के हमले में तीन साल की बच्ची की मौत हो गई और दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। भेड़ियों के हमले में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने कहा कि यह घटना टेपरा गांव की है। महिला घायल हुई है और उसका इलाज चल रहा है। भेड़िया 5-6 दिन बाद अपनी गतिविधियां शुरू करता है, यह एक अलग गांव है। इस ऑपरेशन में सबसे बड़ी बाधा हर बार एक नया गांव चिह्नित होना है। वन विभाग भेड़ियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है।
तीन वर्षीय मृतक बच्ची की मां ने कहा कि मेरी बच्ची सो रही थी, करीब तीन बजे भेड़िया उसे उठा ले गया। घर में दरवाजा नहीं है। जब मेरी 6 महीने की बच्ची रोई तब मुझे पता चला कि भेड़िया मेरी तीन साल की बेटी को उठा ले गया।