- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- महाराष्ट्र में कौन...
महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री! देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार रेस में
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर अटकलबाजियों का दौर शुरू हो गया है। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं। सीएम शिंदे ने प्रेस कॉन्फेंस कर मुख्यमंत्री के चेहरे पर कहा कि हम सब साथ में बात चीत कर इसका निर्णय लेंगे।
हालांकि देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की रेस में अव्वल हैं। दूसरा नाम सीएम एकनाथ शिंदे का चल रहा है। तो वहीं अजित पवार भी नाम लिया जा रहा हैं। बीजेपी नेता प्रवीण देरकर ने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव में सबसे बड़ा दल बनकर उभरी हैं, इस आधार पर कार्यकर्ता चाहेंगे कि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनें तो उधर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने कहा हैं कि महायुति को उनके पति अजित पवार को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम एकनाथ शिंदे के साथ फोन पर बात की है और उन्हें राज्य में महायुति की जीत पर बधाई दी।