- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- चुनाव की विदाई में ढाई...
चुनाव की विदाई में ढाई करोड़ मतदाता का रुझान कल किस ओर रहेगा? काशी के अलावा और कौन सीट होगा रोचक...
नई दिल्ली। सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्ट्सगंज निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता कल अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मोदी-योगी के गढ़ में होने वाली चुनावी लड़ाई पर सभी की निगाहें लगी हैं।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 2.50 करोड़ मतदाता करेंगे 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। यूपी की सबसे अहम वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। गोरखपुर की चर्चित सीट से भाजपा ने मौजूदा सांसद रवि किशन को उतारा है।
चंदौली से केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय और मीरजापुर सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल हैट ट्रिक के इरादे से चुनाव मैदान में हैं। गाजीपुर की लड़ाई भी रोचक है। सपा ने यहां से मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को टिकट दिया है। अफजाल ने पिछले चुनाव में बसपा के टिकट पर जीत हासिल की थी।