- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- कहां हैं पटना के खान...
कहां हैं पटना के खान सर... बीपीएससी के अभ्यर्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बीच क्यों उपजा है यह सवाल
पटना। पटना के खान सर को लेकर एक खबर आ रही है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मगर इस खबर पर संशय चल रहा है कि क्योंकि पटना पुलिस बता रही है कि खान सर को हिरासत में लिया गया है तो वहीं छात्रों का कहना है कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर शुक्रवार को छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को खान सर ने समर्थन दे दिया और खुद धरना स्थल पर पहुंच गए। बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को भी जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद खान सर की टीम की तरफ से पहले बताया गया कि उन्हें हिरासत में लिया गया है। बाद में कहा गया कि गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि खान सर को गिरफ्तार या हिरासत में नहीं लिया गया था। वह खुद पुलिस स्टेशन आए हुए थे। पुलिस उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन छोड़ने के लिए कह रही थी लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं थे। खान सर उन छात्रों के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया था।