Begin typing your search above and press return to search.
State

शादी में मुफ्त का दावत खाते धरे गए तो बरातियों पर कर दिया बम से हमला! जानें कैसे शुरू हुआ विवाद?

Tripada Dwivedi
3 Dec 2024 12:54 PM IST
शादी में मुफ्त का दावत खाते धरे गए तो बरातियों पर कर दिया बम से हमला! जानें कैसे शुरू हुआ विवाद?
x

लखनऊ। लखनऊ के हसनगंज में सोमवार को एक शादी में खाना को लेकर बवाल मच गया है। शादी समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों और बरातियों में मारपीट की खबर आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डालीगंज स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में सोमवार रात 11 बजे कैसरबाग से एक युवक की बरात पहुंची थी। लविवि के हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्र खाना खाने वहां पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद छात्रों और बरातियों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक शुरू हो गई। मारपीट के बाद कुछ छात्र बाहर निकल गए। कुछ देर बाद छात्र हॉस्टल से अपने और साथियों के साथ शादी के स्थल पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। वहां पर जमकर पथराव भी किया।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर डीके सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। बरातियों का आरोप था कि छात्रों ने बमबाजी की है और फायरिंग की भी चर्चा सामने आ रही है। मगर इससे पुलिस इन्कार कर रही है। वहीं बरातियों ने जेवर लूटने और अभद्रता का भी आरोप लगाया है। वहीं छात्रों ने पुलिस को बताया है कि बरातियों ने ही मारपीट शुरू की थी। लविवि में सिर्फ दो छात्र खाना खाने गए थे।

Next Story