Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

12 साल से हम जीतते आए हैं एक बार हारना तो बनता हैं न यार: रोहित शर्मा

Tripada Dwivedi
26 Oct 2024 6:21 PM IST
12 साल से हम जीतते आए हैं एक बार हारना तो बनता हैं न यार: रोहित शर्मा
x

नई दिल्ली। भारत को न्यूजीलैंड ने आज शनिवार को 113 रनों से हराकर टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली। इसी के साथ भारत को अपने घर में 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार मिली है। भारतीय टीम की नजर अब अगले टेस्ट मैच पर हैं। रोहित शर्मा मैच के बाद काफी मायूस दिखे।

रोहित ने इस हार के लिए पूरी टीम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा है कि मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो सिर्फ बल्लेबाजों या गेंदबाजों को दोष दूं। आप रवींद्र जडेजा और आर अश्विन से बहुत ज्यादा उम्मीद करते हैं कि वो रन भी बनाए और विकेट भी लें। हालांकि दोनों ने ऐसा भारत के लिए कई बार किया भी है लेकिन ये सिर्फ उन्हीं दोनों की जिम्मेदारी नहीं है कि वो हर बार हमें मैच जिताएं। टीम में मौजूद अन्य खिलाड़ियों को भी आगे आना होगा। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को भी अपने हाथ खड़े करने होंगे। कोई एक बार फेल हो गया तो इसका मतलब ये नहीं है उन्होंने कुछ खराब किया है। दोनों ने बहुत क्रिकेट खेला है और उन्हें पता है कि वो क्या कर सकते हैं।

रोहित ने आगे कहा कि 12 साल से हम जीतते आए हैं। एक बार तो बनता हैं न यार। इंडिया में फैंस को टीम से उम्मीद कुछ ज्यादा ही होती है कि हम हर मैच जीतेंगे और ये फैंस की भी गलती नहीं है। ऐसा हमने किया है पिछले कुछ सालों में जिससे लोगों को हमसे ज्यादा की उम्मीद हो गई है। हमने 18 सीरीज जीती। इसका मतलब है कि हमने बेहतर क्रिकेट खेला। ऐसा नहीं है कि इन दो टेस्ट मैचों में भी हम खराब खेले, बस हमने जो प्लान बनाए थे वो सफल नहीं हुए और फिर विरोधी टीम भी हमें इतने सालों से खेलते हुए देख रही है। वो भी तैयारी करके आते हैं।

Next Story