Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

परीक्षण में सफल हुईं VSHORADS मिसाइलें, हवाई हमलों के खिलाफ बढ़ेगी सुरक्षा

Tripada Dwivedi
5 Oct 2024 4:21 PM IST
परीक्षण में सफल हुईं VSHORADS मिसाइलें, हवाई हमलों के खिलाफ बढ़ेगी सुरक्षा
x

नई दिल्ली। भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत में आगे जा रहा है। डीआरडीओ ने शनिवार को आधुनिक हथियार सिस्टम VSHORADS का तीसरा सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण परमाणु रेंज में किया गया। इस सफल परीक्षण के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ, भारतीय सेना को बधाई दी है। राजनाथ सिंह ने कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकियों से लैस यह नई मिसाइल हवाई खतरों के खिलाफ सशस्त्र बलों को और अधिक तकनीकी मदद देगी।

डीआरडीओ ने इस मिसाइल सिस्टम को VSHORADS नाम दिया है। VSHORADS, एक मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम (MANPAD), DRDO और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) द्वारा विकसित एक स्वदेशी मिसाइल है। मिसाइल में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली (Reaction Control System- RCS) और एकीकृत एवियोनिक्स जैसी उन्नत तकनीक शामिल हैं। इस मिसाइल का उद्देश्य कम ऊंचाई पर उड़ने वाले हवाई खतरों जैसे ड्रोन्स आदि को बेअसर करना है।

Next Story