Begin typing your search above and press return to search.
State

तीसरे चरण का मतदान जारी , प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में मतदान कर लोगो से मतदान की अपील की।

सम्पादक
7 May 2024 8:41 AM IST
तीसरे चरण का मतदान जारी , प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में मतदान कर लोगो  से मतदान की अपील की।
x
गुजरात की सभी 25 सीटों पर मतदान गोवा की सभी 2 सीटों पर मतदान

दिल्ली: तीसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी लाईन लगी हुयी है। गुजरात और गोवा की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मे मतदान करने की बाद सभी लोगों से मतदान की अपील की।

आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण मे कुल 11 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीट पर मतदान चल रहा है।

इन राज्यों में मतदान हो रहा है जिसमे गुजरात की -25 , असम-4 बिहार -5 , छत्तीसगढ़ -7 मध्यप्रदेश -8 महाराष्ट्र -11 उत्तर प्रदेश -10 , बंगाल -4 गोवा -2 दादरा नगर हवेली और दमन और दीव 1 -1 पर मतदान जारी है

सम्पादक

सम्पादक

    Next Story