Begin typing your search above and press return to search.
State

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी हुई वोटिंग

Neelu Keshari
5 Oct 2024 10:48 AM IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी हुई वोटिंग
x

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शनिवार को वोटिंग हो रही है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुआ है जो शाम छह बजे तक चलेगा। राज्य की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जा रहे हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में कांटेदार मुकाबला है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक 9.53 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं जींद में सबसे अधिक 12.71 फीसदी वोटिंग हुई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश के लोगों से कहना चाहूंगा कि 100% मतदान करें। जिस गति से प्रधानमंत्री मोदी और डबल इंजन सरकार ने पिछले 10 सालों में काम किया है, आने वाले समय में हम उससे भी तेज गति से काम करेंगे। मैं प्रदेश की जनता से कहना चाहूंगा कि प्रदेश के विकास के लिए खुलकर मतदान करें। विकास की गारंटी 'मोदी की गारंटी' है, कांग्रेस की कोई गारंटी नहीं है। कांग्रेस के दावे बेबुनियाद हैं, वे लोगों का विश्वास खो चुके हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें 101 महिलाएं हैं। हरियाणा के कुल 20,354,350 मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे। इनमें पुरुष मतदाता 10,775,957 महिला मतदाता 9,577,926 और अन्य मतदाता 467 शामिल है। वहीं 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Next Story