- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- गाजियाबाद में नहीं बढ़...
गाजियाबाद में नहीं बढ़ सका मत प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक मात्र 27.44, सबसे अधिक कुंदरकी में...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच कई जगहों से हंगामे की खबरें भी सामने आ रही हैं। भाजपा, पुलिस, सपा और प्रशासन लगातार अधिकारियों पर बेईमानी का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, यूपी उपचुनाव पर नजर डालें तो करीब 34.35 लाख मतदाता 90 प्रत्याशियों की किस्मत का निर्णय करेंगे, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं।
बता दें कि सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोंक रही है। तो चलिए, दोपहर तीन बजे तक मतदान की स्थिति पर नजर डालते हैं।
दोपहर तीन बजे तक मतदान की स्थिति
कुंदरकी- 50.03 प्रतिशत
करहल- 44.70 प्रतिशत
कटेहरी- 49.29 प्रतिशत
गाजियाबाद- 27.44 प्रतिशत
सीसामऊ- 40.29 प्रतिशत
मीरापुर- 49.06 प्रतिशत
मंझवा- 43.64 प्रतिशत
खैर- 39.86 प्रतिशत
फूलपुर- 36.58 प्रतिशत