Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

विराट और यशस्वी की बैटिंग में निराशा! बुमराह की गेंदबाजी में बादशाहत बरकरार

Tripada Dwivedi
4 Dec 2024 5:58 PM IST
विराट और यशस्वी की बैटिंग में निराशा! बुमराह की गेंदबाजी में बादशाहत बरकरार
x

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने अपनी शतकीय पारी खेली थी। मगर उन्हें इस शतकीय पारी खेलने के बावजूद भी ताजा टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है। उन्हें ही बल्कि विराट कोहली को भी झटका लगा है। विराट कोहली 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। इस रैंकिंग में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी शीर्ष जगह पर बरकरार है।

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा चुका है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में शतकीय पारियां खेलने वाले यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नुकसान हुआ है। यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली थी। वहीं, विराट कोहली ने 100 रन बनाए थे।

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में जायसवाल 825 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं, विराट कोहली 689 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए।

बुमराह की जगह बरकरार

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 883 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके अलावा शीर्ष 10 में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा हैं। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच में कुल आठ विकेट लिए थे।

Next Story