Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में आतिशी का तीखा हमला, परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर निकाला गुस्सा

Nandani Shukla
30 Dec 2024 4:02 PM IST
दिल्ली में आतिशी का तीखा हमला, परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर निकाला गुस्सा
x

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली परिवहन विभाग के कर्मचारियों पर जमकर भड़ासा निकाली।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा-दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं की शिकायत आ रही थी कि DTC की बस अकसर महिलाओं को देख कर नहीं रोकते हैं। मैं दिल्ली की महिलाओं से कहना चाहती हूं कि वो बसों में अधिक से अधिक यात्रा करें, उसके लिए दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है... हमने दिल्ली सरकार के परिवाहन विभाग की ओर से ये आदेश निकलवाया है और कड़े निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी महिलाओं के लिए बस ना रोकता हुआ पाया गया तो उस पर कार्रवाई होगी और ड्राइवर कंडक्टर को सस्पेंड किया जाएगा...

उन्होंने कहा कि डीटीसी और क्लस्टर बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को सस्पेंड कर दिया जाएगा। अगर वे इंतजार कर रही महिला यात्रियों को बस में बैठाए बिना आगे बढ़ते पाए गए। ऐसी बसों की तस्वीरें क्लिक करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करें ताकि दोषी ड्राइवरों और कंडक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Next Story