Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में विभव कुमार को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Neelu Keshari
2 Sep 2024 10:56 AM GMT
स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में विभव कुमार को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत
x

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने बिभव कुमार को आज यानी सोमवार को जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिभव कुमार 100 दिनों से हिरासत में हैं और मामले में आरोपपत्र पहले ही दाखिल किया जा चुका है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट को तीन महीने के भीतर सबसे पहले महत्वपूर्ण और कमजोर गवाहों की जांच पूरी करने का प्रयास करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कुमार पर कुछ शर्तें लगाते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव या सीएम कार्यालय से जुड़े राजनीतिक पद पर बहाल नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक सभी गवाहों की जांच नहीं हो जाती, तब तक कुमार मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश नहीं करेंगे।

बता दें कि बिभव कुमार को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था। बिभव कुमार पर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्‍वात‍ि मालीवाल के साथ बदसलूकी करने का आरोप है।

Next Story