गंगोत्री धाम से वापस आ रही गुजरात के यात्रियों से भरी बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के समीप अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में सात यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 28 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके लिए रवाना हुई और राहत एवं बचाव कार्य का मोर्चा संभालते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला। खबर लिखे जाने तक करीब 27 यात्रियों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी भी मौके लिए रवाना हुए और घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि वाहन में एक घायल यात्री फंसा हुआ है, उसे निकाला जा रहा है। वाहन में कुल 35 लोग सवार थे।