Begin typing your search above and press return to search.
State
उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया पुलिस विभाग के नए पटेल भवन का उद्घाटन, नए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का भी किया विमोचन
Shivam Saini
20 Jun 2023 1:11 PM IST
x
सीएम ने कहा कि पुलिस के आवास और कार्यालयों को बढ़ाने के लिए जल्द ही कदम उठाए जाएंगे. उत्तराखण्ड पुलिस का निवास प्रतिशत 18% है जो कि बहुत कम है। इसे जल्द ही बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पुलिस विभाग के नए सरदार पटेल भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने पुलिस का ईबीटी एप भी लॉन्च किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशिक्षण के नए पाठ्यक्रम का भी विमोचन किया।
इसके बाद बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस के आवास व कार्यालय को बढ़ाने के लिए जल्द कदम उठाए जाएंगे. उत्तराखण्ड पुलिस का निवास प्रतिशत 18% है जो कि बहुत कम है। इसे शीघ्र ही बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में जमीन की कमी है. ऐसे में नए भवन की डिजाइन ऐसी होनी चाहिए कि कम से कम जमीन में काम हो।
भारत सरकार की फ्लैगशिप योजना में उत्तराखंड अब आगे निकल रहा है। हमें आने वाले 25 वर्षों के लिए योजना बनानी होगी। पुलिस को भी उसी के अनुरूप तैयार रहना होगा। जल्द ही गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी।
Shivam Saini
Next Story