Begin typing your search above and press return to search.
State

Uttarakhand: सीएम धामी का ऐलान, दून, हरिद्वार, यूएसनगर और नैनीताल में बनेंगे 50-50 किलोमीटर के साइकिल ट्रैक

Uttarakhand: सीएम धामी का ऐलान, दून, हरिद्वार, यूएसनगर और नैनीताल में बनेंगे 50-50 किलोमीटर के साइकिल ट्रैक
x
पारंपरिक जलस्रोतों और नदियों को सूखने से बचाने और उन्हें नया जीवन देने के उद्देश्य से प्रदेश में वसंत एवं नदी पुनर्जीवन बोर्ड के गठन की घोषणा की।

वाहनों के बढ़ते दबाव और प्रदूषण से बचाने के लिए सरकार अब उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में साइकिल ट्रैक बनाएगी. इसकी शुरुआत मैदानी इलाकों के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर और नैनीताल से होगी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन चारों जिलों में 50-50 किलोमीटर साइकिल ट्रैक बनाने की घोषणा की. उन्होंने नौ पर्वतीय जिलों में साइकिल ट्रैक बनाने की संभावना तलाशने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने पर्यावरण दिवस पर निवास पर पौधारोपण किया और विद्यालय के विद्यार्थियों को जूट के थैले प्रदान किए। उन्होंने पारंपरिक जल निकायों और नदियों को सूखने से बचाने और उन्हें नया जीवन देने के उद्देश्य से स्प्रिंग एंड रिवर कायाकल्प बोर्ड की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सभी 13 जिलों में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत को पुरस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को जिलों में पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। ऐसा कहा जाता है कि हमारे राज्य का अधिकांश भाग वनों से आच्छादित है। वनों के संरक्षण के लिए हमें इसके लाभों को लोगों की आजीविका से जोड़ना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गौरव की बात है कि अब तक 975 अमृत सरोवर के लक्ष्य के विरूद्ध लगभग 1092 अमृत सरोवर का निर्माण हो चुका है. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जल स्रोतों के पुनरुद्धार और पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों की भागीदारी बढ़ानी होगी, जिसमें जिलाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

बैठक में जिलाधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. इससे पहले ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु, मुख्य वन संरक्षक अनूप मलिक, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे.

मिट्टी को बचाने के लिए पांच मंत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिट्टी को बचाने के लिए हमें मुख्य रूप से पांच बातों पर ध्यान देना होगा. मिट्टी को रसायन मुक्त कैसे करें। मिट्टी में प्राकृतिक जैविक खाद के रूप में काम करने वाले जीवों को कैसे बचाया जाए। मिट्टी की नमी कैसे बनाए रखें। पानी की उपलब्धता को उस हद तक कैसे बढ़ाया जाए। भूजल की कमी के कारण मिट्टी को होने वाले नुकसान को कैसे दूर किया जा सकता है? वनों के क्षेत्र में कमी से मिट्टी के लगातार हो रहे क्षरण को कैसे रोका जाए।

वार्ता 24 संवाददाता

वार्ता 24 संवाददाता

    Next Story