Begin typing your search above and press return to search.
State

उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू, प्रशासन अलर्ट से लेकर AI की मदद से रखी जा रही नजर

Tripada Dwivedi
23 Aug 2024 11:20 AM IST
उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू, प्रशासन अलर्ट से लेकर AI की मदद से रखी जा रही नजर
x

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा पूरे प्रदेश में आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। सीसीटीवी, खुफिया तंत्र, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से भी नजर रखी जा रही है। परीक्षा में गड़बडी पाए जाने पर एक करोड़ तक का जुर्माना व आजीवन कारावास की सजा या दोनों भी हो सकती है।

वहीं उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा बच्चे लगभग 10 पालियों में परीक्षा देंगे। प्रदेश के 67 जनपदों में ये परीक्षा 5 दिनों में 2-2 पालियों में संपन्न होगी। सभी जगह हमारे पुलिस के अधिकारी तैनात हैं। इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी को कोई असुविधा ना हो। जहां-जहां से भी गड़बड़ी की सूचनाएं मिल रही है सभी जगह FIR की गई है हम कठोर कार्रवाई करेंगे। अभी तक कहीं से भी प्रश्न पत्र लीक होने की कोई सूचना नहीं है। जो लोग भी भ्रामक खबरें फैला रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story