Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

उत्तराखंड पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जानिए क्या है कार्यक्रम !

Harish Thapliyal
6 Oct 2023 12:01 PM GMT
उत्तराखंड पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जानिए क्या है कार्यक्रम !
x

देहरादून। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार से दो दिवसीय उत्तराखंड के केदारनाथ भ्रमण पर रहेंगे। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने योगी के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को उनसे संबंधित आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, योगी आदित्यनाथ 07 अक्टूबर को दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर हैलीपैड़ पीटीसी ग्राउंड नरेंद्रनगर से हैलीकॉप्टर के माध्यम से जनपद हेतु प्रस्थान कर 03:20 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ पहुंचेंगे। 03:25 बजे केदारनाथ हैलीपैड़ से प्रस्थान कर 03:30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम केदारनाथ में करेंगे। 08 अक्टूबर (रविवार) को प्रात: 08:30 बजे जीएमवीएन गेस्ट हाउस केदारनाथ से प्रस्थान कर 08:40 बजे केदारनाथ हैलीपैड पहुंचेंगे। प्रात: 08:45 बजे केदारनाथ हैलीपैड से प्रस्थान कर 09:25 बजे बद्रीनाथ हैलीपैड पहुंचेंगे।

जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने योगी के सभी निर्धारित कार्यक्रम को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों को हैलीपैड़ एवं कार्यक्रम स्थल पर शांति, कानून, यातायात व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संपादन हेतु तैनाती के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के केदारनाथ धाम में आगमन से विदाई तक के लिए अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल मुख्य कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड तथा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान ऑल ओवर मजिस्ट्रेट होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मार्तोलिया केदारनाथ में मेडिकल टीम, ऑक्सीजन, ब्लड ग्रुप की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ धाम योगेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के आगमन से विदाई तक हैलीपैड एमआई-17 से मंदिर परिसर तक मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे। साथ ही मंदिर दर्शन, पूजा इत्यादि समुचित व्यवस्था हेतु निमित्त मजिस्ट्रेट होंगे।

Harish Thapliyal

Harish Thapliyal

    Next Story