Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपीएससी ने पूजा खेडकर पर दर्ज कराई एफआईआर, आईएएस के पद से बर्खास्‍त हो सकती है

Tripada Dwivedi
19 July 2024 4:10 PM IST
यूपीएससी ने पूजा खेडकर पर दर्ज कराई एफआईआर, आईएएस के पद से बर्खास्‍त हो सकती है
x

मुंबई। आईएएस पूजा खेडकर पर अब यूपीएससी ने एफआईआर दर्ज करा दी है। पुणे कलेक्‍टर कार्यालय में प्रोबेशनरी आईएएस के तौर पर कार्यरत पूजा खेडकर पर एक के बाद एक विवाद सामने आते जा रहे हैं। पहले उनका तबादला पुणे से वाशिम जिले में किया गया उसके बाद उनकी ट्रेनिंग रद्द कर दी गई। जिसके बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि क्‍या उनको आईएएस के पद से बर्खास्‍त भी किया जा सकता है।

संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने पूजा खेडकर मामले पर एक रिलीज जारी किया जिसमें कहा गया कि सभी तथ्‍यों की जांच पड़ताल की गई। उनकी ओर से किए गए फर्जीवाडे को लेकर यूपीएससी काफी सख्‍त कार्रवाई करने जा रहा है। इसके अलावा यूपीएससी की ओर से पूजा खेडकर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें उनसे जवाब मांगा गया है। यूपीएससी ने नोटिस में यह भी पूछा है कि क्‍यों न आपकी उम्‍मीदवारी रद्द कर दी जाए? यूपीएससी की इस नोटिस में पूजा खेडकर को भविष्‍य में होने वाली परीक्षाओं से भी डिबार यानी वंचित करने की बात कही गई है। यानी पूजा खेडकर भविष्‍य में भी किसी परीक्षा में हिस्‍सा नहीं दे पाएंगी।

Next Story