Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

UP election facts: भगवान राम के शहर में 36000 वोटों से जीतने वाले के बारे में जानें

Trinath Mishra
14 May 2023 6:10 AM GMT
UP election facts: भगवान राम के शहर में 36000 वोटों से जीतने वाले के बारे में जानें
x

UP election facts: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. अधिकतर जगहों पर भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है. जबकि कई जगहों पर समाजवादी पार्टी ने अपना खाता भी खोला है. वहीं ऐसा लग राह है कि राम नगरी अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी पर प्रभु श्री राम ने अपना पूरा आशीर्वाद दे दिया है. अयोध्या के मेयर सीट पर लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने 36,000 वोटों से जीत हासिल की है.

दरअसल, साल 2017 में अयोध्या नगर निगम की स्थापना हुई. जिसके बाद नगर निगम के पहले महापौर भाजपा के ऋषिकेश उपाध्याय बने. लेकिन दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी पर भगवान राम की कृपा ऐसी रही कि अयोध्या का नेतृत्व करने वाला एक पीठ का महंत बना. आज हम आपको उन्हीं गिरीश पति त्रिपाठी के बारे में बताएंगे.

जानिए कौन हैं गिरीश पति त्रिपाठी

एक बार फिर अयोध्या नगर निगम की दूसरी बार मेयर पद की सीट बीजेपी के खाते में डालने वाले गिरीश पति त्रिपाठी को अयोध्या की जनता ने रिकॉर्ड मतों से जीता कर उन्हें अयोध्या का महापौर चुना है. दरअसल, भगवान राम की नगरी की सिद्ध पीठ तीन कलश मंदिर वशिष्ठ भवन के महंत हैं.

सरल स्वभाव के धनी

गिरीश पति त्रिपाठी शिक्षित संपन्न और सरल स्वभाव के धनी गिरीश त्रिपाठी के साथ अयोध्या के संत महंत और मठ मंदिर के अलावा दूसरे समाज के लोग भी जुड़े हुए हैं. शायद यही वजह है कि 36000 वोट से जीतने वाले तीन कलश मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी को अयोध्या की जनता ने रिकॉर्ड मतों से विजयी घोषित कर दिया है. हालांकि तीन कलश मंदिर भगवान राम के कुलगुरू गुरु वशिष्ट की पीठ है. धार्मिक मान्यताओं पर वशिष्ठ पीठ का विशेष महत्व है.

बीजेपी के लिए अयोध्या काफी अहम

गिरीश पति त्रिपाठी के राजनीतिक जीवन की अगर बात करें तो कभी कांग्रेस से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले गिरीश पति त्रिपाठी राम मंदिर के फैसले के पहले ही बीजेपी में आस्था व्यक्त करते हुए शामिल हुए थे. अयोध्या की सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन पीठ मणिराम छावनी के महंत और राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे महंत नृत्य गोपाल दास के भी बेहद करीबी माने जाते हैं. हालांकि अयोध्या के संत महंतों की मांग थी कि अयोध्या का नेतृत्व करने वाला कोई संत हो शायद यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ को अयोध्या में एक महंत पसंद आया. हालांकि वह महंत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए हुए वचनों पर भी जीत दर्ज कर एक इतिहास रच दिया है.

Trinath Mishra

Trinath Mishra

Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.

Next Story