Begin typing your search above and press return to search.
State
UP DGP: तेज तर्रार आईपीएस विजय कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, 1988 बैच के IPS , विजिलेंस और CBCID का चार्ज भी रहेगा. बड़े बड़े अपराधियों के साम्राज्य का किया खात्मा.
वार्ता 24 संवाददाता
31 May 2023 12:33 PM IST
x
आईपीएस विजय कुमार को नया वर्किंग कोर्स यूपी का डीजीपी बनाया गया है. इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिए हैं। मंगलवार को कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा सेवानिवृत्त हो गए।
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को यूपी का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। उनके पास डीजी विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के साथ कार्यवाहक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार होगा। इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी कर दिए हैं।
कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा 30 मई को सेवानिवृत्त हुए हैं। उनसे पहले डीएस चौहान को भी कार्यकारी डीजीपी बनाया गया था।
Tagsयूपी डीजीपीउत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपीयूपी समाचारआरके विश्वकर्मा यूपी के नए डीजीपी.डीजीपी आनंद कुमारयूपी में नया डीजीपी कौनआरके विश्वकर्मा आईपीएसयूपी पुलिस नए डीजीपीयूपी की ताजा न्यूज़ 2022आनंद कुमार विजय कुमार प्रशांत कुमार1988 बैच के आईपीएसउत्तर प्रदेश के डीजीपीआईपीएस राजकुमार विश्वकर्माकौन हैं आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मायूपी न्यूजडीजीपीआईपीएसविजय का 'थेरी' एक्शन सीनआनंद कुमारयूपी न्यूज
वार्ता 24 संवाददाता
Next Story