Begin typing your search above and press return to search.
State

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 में भारत की सहकारी नीति को बताया अहम

Nandani Shukla
25 Nov 2024 4:50 PM IST
x

नई दिल्ली। नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 को संबोधत किया, जिसमें उन्होंने सहकारी समितियों के महत्व पर जोर दिया और भारत में सहकारिता क्षेत्र के विकास की दिशा में किए गए प्रयासों पर जोर दिया है। बता दें कि इस सम्मेलन का आयोजन भारतीय सहकारी संघ द्वारा किया गया था और इसमें दुनिया भर के सहकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अमित शाह ने कहा-मैं 2025 को संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाने के लिए धन्यवाद देता हूं। प्रधानमंत्री ICA वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे। तीन साल पहले प्रधानमंत्री ने सहकारिता मंत्रालय खोलने का फैसला लिया था।

इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि भारत ने सहकारी मॉडल के द्वारा विशेष रूप से कृषि और ग्रामीण विकास में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। जैसे अमूल और आईटीसी जैसी सहकारी कंपनियों की सफलता। उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों की मदद से गरीबों, छोटे किसानों और बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।

Next Story