Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

केंद्रीय बजट 2025-26: निर्मला सीतारमण ने वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार के साथ की 7वीं बजट-पूर्व बैठक

Tripada Dwivedi
2 Jan 2025 4:04 PM IST
केंद्रीय बजट 2025-26: निर्मला सीतारमण ने वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार के साथ की 7वीं बजट-पूर्व बैठक
x

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज गुरुवार को आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 की तैयारियों के तहत वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार के हितधारकों के साथ 7वें बजट-पूर्व परामर्श की अध्यक्षता की।

इस बैठक में वित्त मंत्रालय और अन्य संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारी भी उपस्थित थे। इनमें वित्त सचिव निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग और वित्त मंत्रालय के सचिव और भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार शामिल थे।

बैठक का उद्देश्य हितधारकों से महत्वपूर्ण सुझाव और नीतिगत इनपुट प्राप्त करना था ताकि आगामी बजट आर्थिक सुधारों, वित्तीय स्थिरता और पूंजी बाजार के विकास को प्राथमिकता दे सके।

निर्मला सीतारमण ने इस दौरान हितधारकों से आग्रह किया कि वे अपने सुझाव प्रस्तुत करें ताकि बजट देश की आर्थिक वृद्धि और समावेशी विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सके।

Next Story