- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- उदयपुर के गोगुंदा में...
उदयपुर के गोगुंदा में ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मारी, पांच की जान गई, कई घायल
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें भीलवाड़ा हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार गोगुंदा पिंडवाड़ा हाइवे के करीब सालरिया गांव से एक टेंपो सांवरिया लेकर मालवा का चौराहे की तरफ जा रहा था। इस दौरान हाइवे पर एक ट्रेलर के ब्रेक फेल हो गए। जिससे चालक ने ट्रेलर पर नियंत्रण खो दिया और वह आगे चल रहे सवारियों से भरे टेंपो से टकरा गया।
इस मामले की जांच में जुटी पुलिस बताती है कि टेंपो में सवार लोग ज्यादातर लोग मजदूरी का काम करते हैं। वह सुबह गांव से मजदूरी करने के लिए टेंपो में सवार होकर निकले थे। एसपी योगेश गोयल ने हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है।