Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे योगी, कल संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे

आज नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे योगी, कल संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे
x

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली में नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे. 28 मई को सीएम योगी संसद के नए भवन के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह लखनऊ से मैनपुरी के लिए रवाना हो गए. मैनपुरी में योगी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने कानपुर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। वहां से वे दिल्ली चले गए। मुख्यमंत्री शनिवार को नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगे।

उत्तर प्रदेश के आठ आकांक्षी जिलों की प्रगति के साथ-साथ राज्य के 100 आकांक्षी विकासखंडों की योजना पर भी नीति आयोग के समक्ष बात रखेंगे. यूपी में एमएसएमई के विकास और विस्तार, प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स कांफ्रेंस से प्राप्त निवेश और ढांचागत विकास की उपलब्धि भी बताई जाएगी।

महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास समेत अन्य मुद्दों पर योगी यूपी की प्रगति बताएंगे. सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर रविवार को लखनऊ लौटेंगे।

Next Story