Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पवन कल्याण का तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद को लेकर 11 दिन ‘प्रायश्चित दीक्षा’ का आज तीसरा दिन

Tripada Dwivedi
24 Sept 2024 12:04 PM IST
पवन कल्याण का तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद को लेकर 11 दिन ‘प्रायश्चित दीक्षा’ का आज तीसरा दिन
x

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण अपने 11 दिवसीय 'प्रायश्चित दीक्षा' के तहत शुद्धिकरण अनुष्ठान करने के लिए विजयवाड़ा में कनक दुर्गा मंदिर पहुंचे। बता दें कि पवन कल्याण ने तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद को लेकर 11 दिनी ‘प्रायश्चित दीक्षा’ शुरू की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज प्रायश्चित दीक्षा का तीसरा दिन है। बचपन से ही मैंने सनातन धर्म का पालन किया है। मैं श्री राम का भक्त हूं और हिंदू होने पर गर्व करता हूं।

उन्होंने कहा कि YSRCP शासन के दौरान कनक दुर्गा मंदिर से तीन शेर (इंद्रकीलाद्री के ऊपर देवी कनक दुर्गा के रथ से जुड़े) लूटे गए थे। जब मैंने उनसे पूछा तो हमें चुप्पी मिली। मुझे नहीं पता कि वाईवी सुब्बा रेड्डी और करुणाकर रेड्डी ने ईसाई धर्म अपना लिया है या नहीं। मगर आपके शासन में एक बोर्ड (TTD) की स्थापना की गई थी और आप इस संदूषण के लिए जिम्मेदार और जवाबदेह हैं। वहीं हम रिपोर्ट मिलने के बाद ही ये सवाल उठा रहे हैं। मैं हिंदू धर्म की पवित्रता और खाद्य पदार्थों में मिलावट जैसे मुद्दों पर बात कर रहा हूं। मुझे इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोलना चाहिए। मैं आपका सम्मान करता हूं प्रकाश राज, और जब धर्मनिरपेक्षता की बात आती है, तो यह पारस्परिक होना चाहिए। मुझे समझ में नहीं आता कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं। क्या मुझे सनातन धर्म पर हमलों के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए। सनातन धर्म का बहुत महत्व है। प्रत्येक हिंदू को इस संबंध में जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यदि अन्य धर्मों में भी इसी तरह के मुद्दे उठे, तो व्यापक आंदोलन होगा।

Next Story