Begin typing your search above and press return to search.
State

पानी की बर्बादी रोकने के लिए उच्च अधिकारियों से कराई जाएगी पानी के पाइपलाइन की मॉनिटरिंग

Tripada Dwivedi
12 Jun 2024 11:17 AM IST
पानी की बर्बादी रोकने के लिए उच्च अधिकारियों से कराई जाएगी पानी के पाइपलाइन की मॉनिटरिंग
x

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जल संकट की स्थिति ज्यादा बढ़ गई है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है। इसी बीच पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने टैंकर द्वारा लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाया जा सके इसके लिए प्रत्येक जोन में एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदारों और अन्य अधिकारियों की एक टीम तैनात की जाएगी। यह टीम पानी के टैंकरों की व्यवस्था और पानी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए 'त्वरित प्रतिक्रिया दल' के रूप में कार्य करेंगे।

बता दें दिल्लीवासियों को इन दिनों भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि जल बोर्ड द्वारा आने वाला टैंकर भी 4-5 दिनों में एक बार आता है। जिसकी वजह से लोगों को पानी भरने के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है।

Next Story