Begin typing your search above and press return to search.
State

हिंदू समुदाय पर खालिस्तानियों के हमले के खिलाफ हजारों कनाडाई हिंदुओं ने एक साथ पढ़ा हनुमान चालीसा, जानें कनाडा सरकार से क्या की अपील?

Tripada Dwivedi
5 Nov 2024 12:41 PM IST
हिंदू समुदाय पर खालिस्तानियों के हमले के खिलाफ हजारों कनाडाई हिंदुओं ने एक साथ पढ़ा हनुमान चालीसा, जानें कनाडा सरकार से क्या की अपील?
x

नई दिल्ली। कनाडा में हिंदू मंदिरों और हिंदू समुदाय पर खालिस्तानियों द्वारा लगातार हो रहे हमलों के विरोध में सोमवार शाम को हजारों कनाडाई हिंदू ने कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में एक रैली निकाली। इस दौरान हिंदू लोगों ने कनाडाई राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अपील की कि वे खालिस्तानियों का समर्थन न करें।

हिंदू संगठन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमलों के विरोध में एक हजार से अधिक कनाडाई हिंदू ब्रैम्पटन में एकजुट हुए। पवित्र दिवाली सप्ताहांत के दौरान कनाडा के हिंदू मंदिरों पर हमला किया गया। हम कनाडा से इस हिंदूफोबिया को तुरंत रोकने का अनुरोध करते हैं। साथ ही वीडियो भी पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में कनाडा के ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर के बाहर लोगों के हाथों में भारत के झंडे देखे गए। कुछ लोगों के हाथों में भगवा झंडे भी नजर आ रहे थे। लोग 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे थे और हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे।

बता दें रविवार की रात को मंदिर के बाहर ही खालिस्‍तानियों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर लाठियां चलाई थीं। उन्‍हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। इन घटना को लेकर भारत में भी काफी कोध्र नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कनाडा में मंदिर के बाहर हिंदुओं पर हुए हमले की निंदा की है और इसे 'जानबूझकर किया गया हमला'बताया है।

Next Story