Begin typing your search above and press return to search.
State

हवा में जहर घोलने वाले सावधान! केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर अब 30 हजार रुपये तक लगाया जुर्माना

Tripada Dwivedi
7 Nov 2024 12:30 PM IST
हवा में जहर घोलने वाले सावधान! केंद्र सरकार ने पराली जलाने पर अब 30 हजार रुपये तक लगाया जुर्माना
x

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। इस लेकर केंद्र सरकार ने अब पराली जलाने की समस्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माने की राशि बढ़ाकर दोगुनी कर दी है। पांच एकड़ से ज्यादा जमीन पर पराली जलाने पर जुर्माने की राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी गई है।

केंद्र सरकार के 'वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग' ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और इसके आसपास के इलाकों में 'एनवायरमेंटल कंपेंसेशन फॉर स्टबल बर्निंग संशोधन कानून' के प्रावधानों को लागू कर दिया है। इसके तहत जिन किसानों के पास दो एकड़ से कम जमीन है, उन्हें पराली जलाने पर पर्यावरणीय जुर्माने के रूप में पांच हजार रुपये देने होंगे। वहीं जिन किसानों के पास दो से पांच एकड़ जमीन है और वे पराली जलाते पाए जाते हैं तो उन पर जुर्माना 10 हजार रुपये होगा। पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसानों को पराली जलाने पर 30 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।

Next Story