Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तीसरे दिन का खेल खत्म! गाबा में भारतीय बल्लेबाजी के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई हावी, भारत ने गंवाए चार विकेट

Tripada Dwivedi
16 Dec 2024 6:20 PM IST
तीसरे दिन का खेल खत्म! गाबा में भारतीय बल्लेबाजी के ऊपर ऑस्ट्रेलियाई हावी, भारत ने गंवाए चार विकेट
x

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गास्कर ट्राफी 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है। तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण खत्म हो चुका है। आखिर में कुछ मिनट का खेल बचा था लेकिन खराब रोशनी के कारण एक ही ओवर बाद अंपायर ने खेल रोक दिया था। खिलाड़ियों को वापस जाने कहा गया और कुछ देर बाद अंपायर्स ने दिन का खेल खत्म करने की घोषणा की।

तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा। तीसरे दिन भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हावी रहे। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई पारी 445 रन पर समाप्त हुई थी। ऐसे में टीम इंडिया अभी भी 394 रन पीछे है। सोमवार को 33 ओवर का खेल हो चुका है।

पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए थे। फिर तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया है। दोनों का विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया। इसके बाद विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया। ऋषभ पंत नौ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कप्तान कमिंस ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा उनके साथ नाबाद हैं।

Next Story