- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- मेलबर्न टेस्ट मैच में...
मेलबर्न टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के विवादास्पद आउट पर मचा हंगामा
नई दिल्ली। मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराकर एस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले के दौरान भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के विवादास्पद आउट होने का मामला सुर्खियों में रहा।
71वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने पीछे की ओर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में जा पहुंची। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैच की जोरदार अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस का सहारा लिया।
डीआरएस में भी स्थिति स्पष्ट नहीं थी लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को पलटते हुए जायसवाल को आउट करार दिया। यशस्वी और टीम इंडिया का मानना था कि यह फैसला तकनीकी साक्ष्यों के अभाव में गलत है।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यशस्वी जायसवाल स्पष्ट रूप से आउट नहीं थे। थर्ड अंपायर को तकनीकी संकेतों का ध्यान रखना चाहिए था। फील्ड अंपायर के फैसले को ओवररूल करने के लिए ठोस कारण आवश्यक है।