Begin typing your search above and press return to search.

State
अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की थी साजिश! कुलगाम में सर्च ऑपरेशन जारी
Tripada Dwivedi
7 July 2024 1:34 PM IST

x
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम और मोदराम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। ऑपरेशन जारी है। दोनों मुठभेड़ में अब तक छह आतंकी मारे गए हैं।
कल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार आंतकी ढेर हुए थे। वहीं एनकाउंटर में दो जवान भी बलिदान हो गए। वहीं जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए सेना के जवान प्रभाकर जंजाल का अंतिम संस्कार 8 जुलाई को महाराष्ट्र के अकोला जिले में उनके गांव में किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पता चला है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की कोई साजिश रच रहे थे। सुरक्षाबलों ने तुरंत घेराबंदी करके आने-जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए। इसके बाद ही जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चला दिया।
Next Story