Begin typing your search above and press return to search.
State

बिहार में जहरीली शराब से मचा हाहाकार! सीवान-सारण में जहरीली शराब पीने से 24 की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

Neelu Keshari
17 Oct 2024 10:52 AM IST
बिहार में जहरीली शराब से मचा हाहाकार! सीवान-सारण में जहरीली शराब पीने से 24 की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
x

पटना। बिहार में शराब बैन होने के बावजूद राज्यभर में इसकी धड़ल्ले से बिक्री होती है। यहां हमेशा जहरीली शराब पीने से मौत की खबरें आती रहती है। ताजा मामला सीवान और सारण जिले की है। दोनों जिलों में जहरीली शराब पीने से अब तक 24 लोग मर चुके हैं जबकि कई लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एसपी सीवान अमितेश कुमार ने बताया कि अवैध शराब पीने से सीवान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। तो वहीं एसपी छपरा कुमार आशीष ने बताया कि सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हमने SIT गठित कर 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद राज्यभर में इसकी धड़ल्ले से बिक्री और सेवन हो रहा है।

Next Story