Begin typing your search above and press return to search.
State

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को लगाई फटकार! कहा- पराली जलाने वालों पर क्यों नहीं हो रही कड़ी कार्रवाई

Tripada Dwivedi
23 Oct 2024 12:46 PM IST
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को लगाई फटकार! कहा- पराली जलाने वालों पर क्यों नहीं हो रही कड़ी कार्रवाई
x

नई दिल्ली। वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को पराली जलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर कड़ी आपत्ति जताई। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को समन जारी किया है और अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश होने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने सीएक्यूएम से कहा है कि वह हरियाणा और पंजाब सरकार के उन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन ले जिन्होंने पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। अगर वाकई दोनों सरकारें कानून लागू करने में दिलचस्पी रखती हैं तो कम से कम एक मुकदमा तो होना ही चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के मुख्य सचिव से कहा कि करीब 1080 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मगर आपने सिर्फ 473 लोगों से मामूली जुर्माना वसूला है। आप 600 या उससे ज्यादा लोगों को छोड़ रहे हैं। हम आपको साफ-साफ बता दें कि आप उल्लंघनकर्ताओं को यह संकेत दे रहे हैं कि उनके खिलाफ कुछ नहीं किया जाएगा। इतना ही यह कार्य पिछले तीन सालों से हो रहा है।

Next Story