Begin typing your search above and press return to search.
State

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा दोषियों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई की जाएगी

Tripada Dwivedi
15 Aug 2024 4:03 PM IST
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कहा दोषियों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई की जाएगी
x

कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हत्या और रेप मामले को लेकर आज आईएमए ने राज्य शाखाओं के साथ एक आपात बैठक बुलाई। वहीं पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और छात्रों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हैं। दोषियों के खिलाफ हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मैंने जो देखा, जो सुना, जो मुझे बताया गया और जो रिपोर्ट किया गया। यहां जो घटना घटी, वह चौंकाने वाली, चकनाचूर करने वाली और निंदनीय है। यह बंगाल और भारत और मानवता के लिए शर्म की बात है। यह हमारे आसपास की सबसे बड़ी गिरावट है। कानून के रखवाले खुद ही साजिशकर्ता बन गए हैं। पुलिस का एक वर्ग राजनीतिक और अपराधी बन गया है। इस सड़ांध को खत्म करना होगा। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। पहली जिम्मेदारी सरकार की है। हम सुरक्षा चाहते हैं ताकि जब आप रात में काम पर जाएं तो सुरक्षित रहें। यह खूनखराबे के अलावा और कुछ नहीं है।

Next Story