Begin typing your search above and press return to search.
State

फिर फेक निकला पप्पू यादव को धमकी देने का मामला, Z-सुरक्षा पाने के लिए खुद ही रची थी धमकी की साजिश, जानें पूरा मामला

Tripada Dwivedi
3 Dec 2024 5:00 PM IST
फिर फेक निकला पप्पू यादव को धमकी देने का मामला, Z-सुरक्षा पाने के लिए खुद ही रची थी धमकी की साजिश, जानें पूरा मामला
x

पटना। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। कभी उन्हें मैसेज के जरिए धमकी दी जाती थी तो कभी व्हाट्सएप कॉल आते थे। ऐसा करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है। इस मामले में अब भोजपुर से एक व्यक्ति रामबाबू राय को पकड़ा गया है। उसने खुलासा किया है कि उसको इस काम के लिए पैसे मिले थे।

मंगलवार को पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया है कि युवक ने बताया है कि सांसद के सहयोगियों ने ही इससे संपर्क किया था। इससे यह कहा गया कि सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए यह धमकी वाला काम कराया जा रहा है। इसके लिए युवक को तैयार किया गया। क्या बोलना है यह भी इसे दिया गया था। युवक को इसके बदले 2 लाख पैसे देने की बात भी हुई थी और भविष्य में नेता बनाने के लिए भी कहा गया था। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हम लोग इसकी जांच में लगे हैं। हालांकि एसपी का कहना है कि यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि आरोपित युवक की ओर से जिन लोगों का नाम दिया गया है उसकी हम लोग जांच कर रहे हैं।

Next Story