Begin typing your search above and press return to search.
State

लोनी से नीम करोली कैंची धाम मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की कार हापुड़ में हाईवे पर ट्रक से टकराई, छह लोगों की मौत

Neeraj Jha
14 May 2024 1:56 PM IST
x


गाजियाबाद/हापुड़। कल देर रात लोनी के अलग-अलग इलाके से सात श्रद्धालु नैनीताल के पास स्थित नीम करोली कैंची धाम मंदिर कार से जा रहे थे। हापुड़ में nh9 पर कार एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मरने वाले सभी युवक थे।

रात करीब साढ़े 12 बजे एक कार गाजियाबाद से मुरादाबाद की ओर जा रही थी। जैसे ही कार अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची तेज रफ्तार होने के कारण अचानक अनियंत्रित हो गई। कार डिवाइडर को पार करती हुई हाईवे की दूसरी दिशा में पहुंचकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ और कार सवार बुरी तरह उसमें फंस गए। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और कार सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

मृतक

1. रोहित सैनी (उम्र लगभग 33 वर्ष, जाति सैनी ,ड्राइवर का काम करता था) पुत्र स्वर्गीय रामकिशन सैनी निवासी मकान नंबर 335 ,न्यू विकास नगर, नियर लक्ष्य रत्ना पब्लिक स्कूल ,लोनी, गाजियाबाद

2. अनूप सिंह (उम्र लगभग 38 वर्ष ,जाति गुर्जर, टूर एंड ट्रैवल्स का कार्य करता था) पुत्र श्री करतार सिंह निवासी मकान नंबर 115 ,गली नंबर 2 नवीन कुंज, लोनी, गाजियाबाद

3. संदीप (उम्र लगभग 35 वर्ष ,जाति प्रजापति ,कार वॉशिंग का काम करता था) पुत्र स्वर्गीय रामकिशन निवासी गिरी मार्केट, लोनी गाजियाबाद

4. निक्की जैन (उम्र लगभग 33 वर्ष ,जैन टेल पत्थर का काम) निवासी शिव विहार निकट मेट्रो स्टेशन, लोनी गाजियाबाद

5. राजू जैन (उम्र लगभग 36 वर्ष ,जैन, खिलौने बनाने का काम करता था) निवासी खतौली मेरठ

6. विपिन सोनी (35 वर्ष, सुनार, कारपेंटर) निवासी न्यू विकास नगर, लोनी गाजियाबाद

Next Story