Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हनीट्रैप में फंस गया था बांग्लादेशी सासंद, आरोपी महिला ने कोलकाता के न्यूटाउन के उस फ्लैट में सांसद को लेकर आई थी जहां कत्ल हुआ

Tripada Dwivedi
24 May 2024 8:50 AM GMT
हनीट्रैप में फंस गया था बांग्लादेशी सासंद, आरोपी महिला ने कोलकाता के न्यूटाउन के उस फ्लैट में सांसद को लेकर आई थी जहां कत्ल हुआ
x

कोलकाता। बंगाल सीआईडी ने पिछले दिनों कोलकाता के फ्लैट में बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में सीमा इलाके से एक कसाई जेहाद हवलदार को गिरफ्तार किया है, जिसने सांसद के शव को बोटी-बोटी कर पालिथीन के पैकेट में भरा था। बांग्लादेश के खुलना का रहने वाला जेहाद मुंबई में रह रहा था। पता चला है कि अनवारुल अजीम अनार के मुंह को तकिये से दबाकर सांस रोककर हत्या की गई। इस हत्या के मामले में एक महिला सेलेस्टी रहमान का भी नाम सामने आया है, जिसे सांसद को हनी ट्रैप करने के लिए लाया था। सेलेस्टी ने बांग्लादेश के सांसद के साथ दोस्ती की और उन्हें कोलकाता के न्यूटाउन स्थित उस फ्लैट में लेकर आई जहां उनका कत्ल किया गया।

वहीं दूसरी ओर इस हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों से पूछताछ करने के लिए बंगाल सीआईडी बांग्लादेश पहुंच गई है। अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेशी सांसद की हत्या के लिए करीब पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी गई थी और हत्या की साजिश सांसद के ही एक दोस्त ने रची थी।

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई को कोलकाता में लापता सांसद की हत्या हो गई है, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी कर रही है।

Next Story