- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नाकाम रही कोशिश! राहुल...
नाकाम रही कोशिश! राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का काफिला वापस दिल्ली भेजा गया
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को संभल के दौरे पर जाने की तैयारी में हैं लेकिन उन्हें यूपी बॉर्डर पर ही रोक दिया गया और उनका काफिला आगे नहीं बढ़ सका। अब राहुल गांधी और प्रिंयका के काफिले को वापस दिल्ली भेज गया है। यूपी पुलिस ने उन्हें यूपी के शहर में लागू निषेधाज्ञा के मद्देनजर वापस भेज दिया, जिसमें बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध भी शामिल है।
राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस नेताओं के साथ संभल दौरे के निकले थे मगर गाजीपुर बॉर्डर पर ही उन्हें रोत दिया। वहां पर पुलिस ने उन्हें कई घंटों कर रोके रखा। इसके चलते गाजीपुर बॉर्डर पर 2-3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
बता दें कोर्ट के आदेश पर संभल के जामा मस्जिद का सर्वे 24 नवंबर को किया गया। इस दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें गोली लगने से चार युवकों की मौत हो गई थी।