- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- पीएम मोदी के 'मटन'...
पीएम मोदी के 'मटन' वाले बयान पर तेजस्वी का सवाल, कहा- 10 साल में क्या किया बिहार के लिए
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर हमला बोला। चुनावी मौसम के बीच पीएम ने कहा कि ये लोग सावन के महीने में मटन बनाते हैं और लोगों को चिढ़ाते हैं। अब इस बार राजद नेता तेजस्वी ने सवाल किया है कि मैं नौजवानों की नौकरी को लेकर बात करता हूं। लंबे समय से मंहगाई है। लंबे समय से महंगाई है, उसका हिसाब नहीं देते हैं। बिहार में बीजेपी ने 10 साल में क्या किया उसका हिसाब नहीं देते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नौकरियों के बारे में और रोजगार के बारे में बोल रहा हूं। लंबे समय से महंगाई है, उसका हिसाब नहीं देते, पीएम कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन जनता सुनना चाहती है कि उन्होंने 10 साल में बिहार के लिए क्या किया। पीएम 10 साल का हिसाब दें, यहां कर्ज की बात नहीं, मुद्दों की बात करें प्रधानमंत्री।
वहीं, बुधवार को तेजस्वी यादव का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में मछली खाते नजर आए थे। उन पर भाजपा ने सनातन विरोधी होने का आरोप लगया था कि नवरात्र में उन्होंने मांसाहारी खाना खाया है। इससे वह तुष्टीकरण राजनीति करना चाहते हैं। बहरहाल, तेजस्वी यादव ने मीडिया में इस वीडियो को लेकर देकर सफाई दी कि यह वीडियो एक दिन पहला का था और उस दिन नवरात्र नहीं था। मैं भाजपा के नेताओं का आईक्यू टेस्ट करना चाहता था। कि वह इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे।