Begin typing your search above and press return to search.
State

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की दी धमकी, अलर्ट मोड पर अयोध्या

Tripada Dwivedi
14 Jun 2024 5:37 PM IST
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की दी धमकी, अलर्ट मोड पर अयोध्या
x

अयोध्या, उत्तर प्रदेश। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके बाद अयोध्या अलर्ट मोड पर आ गई है। राम मंदिर में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है। राम मंदिर समेत महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और पुलिस सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

एसएसपी राजकरण नय्यर ने कहा कि अयोध्या धाम की सुरक्षा पहले से ही कड़ी है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित करते हुए सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। विभिन्न जोन में सुरक्षाकर्मी पहले से ही तैनात हैं। जिला पुलिस के अलावा पीएसी की भी कई कंपनियां प्राप्त हुई हैं। पीएसी को लगाकर सुरक्षा की जा रही है। महत्वपूर्ण स्थलों की भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी 24 घंटे की जाती है। पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा जाता है। जो भी रियल टाइम इनपुट जनरेट होते हैं उसको लेकर ग्राउंड पर लगे हुए लोगों को तत्काल कंट्रोल रूम से सूचित किया जाता है। उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाती है। वहीं रामजन्मभूमि परिसर में तैनात अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है।

Next Story