Begin typing your search above and press return to search.
State
तेलंगाना सरकार ने अडानी ग्रुप के दिए फंड को नहीं किया स्वीकार
Tripada Dwivedi
25 Nov 2024 6:07 PM IST
x
नई दिल्ली। हाल ही में रिश्वतखोरी के आरोप में गौतम अडानी ग्रुप को लेकर राजनीति तेज हो गई है। आडानी के ऊपर कांग्रेस लगातार हमलावर है। अडानी मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाया है। अब इसी बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी ग्रुप के द्वारा दिए गए 100 करोड़ रुपये स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है।
दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का कहना कि Young India Skill University के लिए तमाम कंपनियों के लिए फंड दिए थे। इसी कड़ी में अडानी ग्रुप ने भी 100 करोड़ रुपये ऑफर किए थे। मगर अब तेंलगाना सरकार ने फैसला लिया है कि अडानी ग्रुप की ओर से दिए फंड को स्वीकार नहीं किया जाएगा, उन्हें उनके 100 करोड़ रुपये लौटा दिए जाएंगे। किसी भी विवाद या आरोप से दूर रहने के लिए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।
Next Story