Begin typing your search above and press return to search.
State

Champions Trophy Tournament 2025: पाकिस्तान जाने को लेकर तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, क्या है चैंपियंस ट्रॉफी विवाद?

Nandani Shukla
29 Nov 2024 11:50 AM IST
Champions Trophy Tournament 2025: पाकिस्तान जाने को लेकर तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, क्या है चैंपियंस ट्रॉफी विवाद?
x

नई दिल्ली। BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान जाने से साफ तौर पर ICC को मना कर दिया है, जिसके चलते इस मैच को हाइब्रिड मॉडल से कराने को लेकर चर्चा हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी, इसको लेकर चैंपियंस ट्रॉफी पर BCCI और PCB के आमने-सामने आने से माहौल गर्माता जा रहा है। यही कारण है कि अब तक चैंपियंस ट्ऱ़ॉफी का शेड्यूल भी सामने नहीं आया है। इसी दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरयानी खाने के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं,तो भारतीय क्रिकेट टीम के पस्कितान जाने में क्या दिक्कत है? साथ ही साथ उन्होंने कहा कि राजनीति को खेलों से दूर रखा जाना चाहिए। आपको बता दें तेजस्वी यादव इस बिरयानी का जिक्र कर रहे हैं, वह मामला साल 2015 का है जब पीएम मोदी पाकिस्तान दौरे पर गए थे।

Next Story