- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- लालू यादव ने कहा-नीतीश...
लालू यादव ने कहा-नीतीश कुमार के लिए हमारे पार्टी का दरवाजा हमेशा खुला हुआ है! इस बयान से मची सियासी घमासान
पटना। देशभर में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। इसी बीच, लालू यादव के बयान ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या आरजेडी में नीतीश कुमार की वापसी हो सकती है। लालू यादव ने अपने बयान में यह कहा कि "नीतीश कुमार के लिए हमारे पार्टी का दरवाजा हमेशा खुला हुआ है।
वहीं दूसरी ओर, लालू यादव के इस बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आप लोग पूछते रहते हैं, इसलिए उन्होंने आप लोगों को शांत करने के लिए ऐसा कहा।
इसी बीच, नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा-आरजेडी के एक नेता बोलते हैं कि दरवाजे बंद हैं, तो दूसरे बड़े नेता बोलते हैं कि दरवाजा खुला हुआ है। इसका मतलब यह है कि कन्फ्यूजन उधर है, इधर नहीं। हम जहां हैं, वही हैं।
वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन सिंह) ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बयान पर कहा, "लालू जी क्या बोलते हैं? क्या नहीं बोलते हैं, यह उनसे पूछिए। हम लोग एनडीए में मजबूती से हैं... सबको बोलने की आजादी है, कुछ न कुछ बोलते रहते हैं।"
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक दल नेता शकील अहमद खान ने कहा कि जो भी गांधीवादी हैं, वह हमारे साथ आएंगे, नीतिश कुमार गांधीवादी हैं, वे गांधी के सिद्धांतों पर चलते हैं।