Begin typing your search above and press return to search.
State

राजद विधायकों के साथ तेजस्वी विधानसभा परिसर में कर रहे प्रदर्शन, जानें क्या हैं इनकी मांगे?

Tripada Dwivedi
26 Nov 2024 1:25 PM IST
राजद विधायकों के साथ तेजस्वी विधानसभा परिसर में कर रहे प्रदर्शन, जानें क्या हैं इनकी मांगे?
x

नई दिल्ली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा परिसर पहुंचे और राजद के विधायकों के साथ हंगामा करने लगे। तेजस्वी यादव और उनके विधायक 65 फीसदी आरक्षण, नौकरी, डोमिसाइल, महंगाई समेत कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

जाति आधारित जनगणना पर नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कैबिनेट के जरिए केंद्र सरकार को अनुशंसा भी भेजी थी कि इसे अनुसूची 9 में शामिल किया जाए। मगर केंद्र सरकार में बैठे लोगों ने गंभीरता नहीं दिखाई। देश में पहली बार जाति आधारित जनगणना हुई और आरक्षण की सीमा भी इतनी बड़ी सीमा तक बढ़ाई गई, इसलिए हम इसे तमिलनाडु की तर्ज पर सुरक्षित करना चाहते थे। केंद्र सरकार ने इसे नजरअंदाज किया और कुछ लोग कोर्ट चले गए और इसे रोक दिया। अगर सरकार इच्छुक है तो नया विधेयक ला सकती है और एक समिति भी बनाई जा सकती है।

वहीं तेजस्वी यादव ने संविधान दिवस को लेकर कहा कि संविधान के निर्माता बाबा साहब अंबेडकर को हम नमन करते हैं। हम सभी को भरोसा दिलाते हैं कि संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए हम खड़े रहेंगे। हमने देश में पहली बार जाति आधारित जनगणना की है, जिसके आधार पर हमने 75% आरक्षण किया है। उसके बाद हमें डर था कि बीजेपी वाले इसे नहीं होने देंगे, कोई कोर्ट चला जाएगा, तो उसमें अड़चन आ सकती है, इसलिए हमने केंद्र सरकार से मांग की थी कि इसे अनुसूची 9 में शामिल किया जाए लेकिन ऐसा नहीं किया गया। अगर जरूरत पड़ी तो हम सीएम नीतीश कुमार बात करेंगे, इसे लागू करने के लिए जो भी जरूरी होगा, हम करेंगे।

Next Story